नाले-नालियों की सफाई न होने से जगह-जगह हुआ जलभराव, कई इलाकों में घरों घुसा पानी, किसानों के लिए बरसा अमृत

फोटो-24 बारिश के पानी से भरा खेत। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत जरूर मिल गई, लेकिन नाले-नालियों की सफाई न होने से शहरी इलाकों में बड़ी आबादी को जलभराव से जूझना पड़ा। जिले कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव और बिजली गिरने की घटना भी सामने आई हैं। हालांकि धान किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी। उधर, ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर घर गिरी की घटनाएं भी सामने आई हैं।

लगातार पांच दिर से रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम में परिवर्तन हो गया है। सुबह शाम ठंड सी महसूस हो रही है। झमाझम बारिश के साथ हल्की बूंदाबांदी जारी है। रविवार को भी सुबह मौसम खुला रहा। दोपहर होने पर तेज धूप निकली। धीरे-धीरे फिर से आसमान में काले बादल छा गए। हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने दो घंटे में पूरे शहर को गीला कर दिया।

झमाझम बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव भी समस्या देखने को मिली। सड़कों पर पानी भरा रहा। शाम होते होते फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। देररात तक पानी गिरता रहा। लगातार पानी गिरने से मौसम तो ठंडा हुआ ही सुबह शाम ठंड जैसे दिन लगने लगे। वहीं रामपुरा, माधौगढ़, जालौन के आसपास बारिश होने पर खेतों में पानी लबालब देखने को मिली।

खेत में पानी भरने से किसानों ने बताया कि पहले सूखे की मार झेल रहे थे। आखिरी समय जब खेत की जुताई करके बुबाई करने जा रहे थे। तभी खेतों में पानी भर गया। अगर बुबाई में देरी होगी तो नुकसान भी होगा। किसान राजू, सुनील, रामपाल ने बताया कि उन लोगों ने एक बार खेत की जुताई भी कर चुके थे। अगर बारिश नहीं होती तो समय से हरी मटर की बुबाई भी हो जाती।

फोटो 23-कोंच में मलबे में तब्दील घर

बारिश में ढह गया मकान, मलबे में दबा गृहस्थी का समान

कोंच। मौसम के बदलाव के चलते दो तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और लोग इस बारिश के चलते मजबूरी बस अपने घरों में कैद हैं। यह बारिश अब कच्चे घरों के लिये आफत बनकर टूटने लगी है। बारिश के चलते एक गरीब का कच्चा घर बारिश के कहर से भरभरा कर गिरकर गया। मलबे में घर में रखा घर गृहस्थी और खाने पीने का जरूरी समान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है। नगर के मोहल्ला गांधीनगर सागर तालाब के पास स्थित पन्नालाल अपने कच्चे घर में परिवार के साथ रहते हैं और कपड़े धोने व इस्तरी करने का कार्य करते हैं। रविवार को दिन के समय रुक रुक कर हो रही बारिश उसके कच्चे घर पर आफत बनकर गिरी है। उसके घर में रखा खाने पीने और घर गृहस्थी का जरूरी सामान भी मलबे में दब गया तथा बर्तन भांड़े भी घर में नहीं बचे हैं। घर गिर जाने के कारण उसके घर में मातम पसर गया है।

बिजली गिरने से महिला की मौत

– खेत पर बिजली गिरने से युवक झुलसा

संवाद न्यूज एजेंसी

रामपुरा। थाना क्षेत्र के ग्राम मजीठ निवासी पम्मी देवी (37) रविवार को बकरी चराने के लिए खेतों पर गई थी। बकरी चराते समय बिजली गिरने से पम्मी की मौके पर मौत हो गई। आसपास खेतों पर जानवर चरा रहे लोगों ने घटना की सूचना गांव में दी। जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। मृतका की तीन पुत्री व एक पुत्र है। पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं थाना एट क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी सौरभ उर्फ भज्जू यादव (28) रविवार को खेत में बोई गई पिपरमेंट की फसल देखने गया था। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। जिससे युवक झुलस गया। उसे कस्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें