
ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अचलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने ग्वालियर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया है। उसके बाद सीएम शिवराज सिंह एयरपोर्ट से सीधे अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे हैं। यहां करीब 15 मिनट तक उन्होंने पूजा-अर्चना की। सीएम ने पूरे शिव परिवार की पूजा करने के बाद परिक्रमा भी लगाई। इसके बाद वो रथ में सवार होकर जनदर्शन यात्रा (रोड शो) के लिए निकले। अचलेश्वर मंदिर पर पूजा से लेकर रथ में सवार होने तक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह के साथ रहे हैं।
इसके बाद रोड शो के साथ सीएम शिवराज सिंह फूलबाग मैदान पहुंचकर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की चौथी किस्त अंतरित करेंगे। चौहान इस अवसर पर लगभग 380 करोड़ रुपये लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें लगभग 39 करोड़ रुपये लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रुपये लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शहर में जन दर्शन यात्रा के दौरान आभार जताने पहुंचेंगे। साथ ही अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से जन दर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रूबरू होंगे। जन दर्शन यात्रा अचलेश्वर मंदिर से शुरू होगी और सनातन धर्म मंदिर मार्ग, इंदरगंज, जयेन्द्रगंज व नदी गेट क्षेत्र से होती हुई फूलबाग मैदान पहुंचेगी। वहीं जन दर्शन यात्रा एवं राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मोजूद रहेंगे।