Gwalior News: Two youths arrested for tampering with the video of Union Minister Tomar

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल नरेंद्र सिंह तोमर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वीडियो से छेड़छाड़ करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी है।

बता दें, पिछले दिनों विकास यात्रा के दौरान तीनों युवकों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा की गई नारेबाजी को टेंपरिंग करके उनकी आवाज बदलकर जिंदाबाद के नारे को मुर्दाबाद बोलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस के द्वारा बताया गया कि पांच दिन पहले जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा रथ पर सवार होकर श्योपुर से मुरैना के लिए लेकर जा रहे थे तब उन्होंने रास्ते में भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, लेकिन आरोपी अशोक गौड़, सुमेर रावत और गणेश रावत ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद की आवाज को टेंपरिंग करके नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद में बदल दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद बीजेपी के नेताओं ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की थी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने इसकी जांच की तो यह वीडियो पूरी तरह फर्जी पाया गया। इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को खिलाफ धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया है कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अभी एक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

इस बारे में श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि, विकास यात्रा में केंद्रीय मंत्री के भाषण और नारेबाजी के दौरान के वीडियो को इन तीन आरोपियों ने टेंपरिंग करके आवाज बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दो युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें