
लाडली बहना सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के उन 15 महीनों के बारे में बात करते हुए कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया। साथ ही कहा, जब मध्यप्रदेश में 15 महीने तक कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने अपने राज में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मध्यप्रदेश के लोग कांग्रेस को सरकार में कभी न आने दें।
सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के होते हुए राज्य में एक सीरियल खूब चलता था और ये 15 महीने तक दिन-रात चलते रहा। इस सीरियल का नाम था कौन बनेगा करोड़पति। इस समय कांग्रेस अपने पसंद के लोगों को करोड़पति बना रही थी। मैं मध्यप्रदेश की जनता से यह अपील करना चाहता हूं कि जिस तरह से कौन बनेगा करोड़पति में एक डॉयलॉग था कि लॉक कर दें। उसी तरह से आप सभी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में लॉक कर दें और चाबी चंबल में फेंक दें।
राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में सिंधिया जनता को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान काफी ड्रामे देखने को मिले। प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेदप्रकाश शर्मा इस कार्यक्रम में नाराज हो गए। उन्हें प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और वह मंच से उतरकर चले गए। इधर, कुर्सी न मिलने से पूर्व मंत्री इमरती देवी भी नाराज हो गईं, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इमरती देवी को कुर्सी पर बैठाया।