संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी

Updated Sun, 10 Sep 2023 11:10 PM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 15 सितंबर से बीएड की काउंसलिंग करवाएगा। विवि ने तीन चरणों में काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। इसमें पहला चरण 15 सितंबर, दूसरा चरण 23 सितंबर और तीसरे चरण की काउंसलिंग 03 अक्तूबर को कराई जाएगी। इसके साथ ही पूल काउंसलिंग 22 अक्तूबर को होगी। इसके लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in और https://tinyuri.com/bubed2023 पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

बुंदेलखंड विवि ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी किया था। शासन ने विवि को 10 जुलाई से बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू करने के निर्देश दिए थे, मगर तीन विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी न कर पाने से काउंसलिंग फंस गई थी। बाद में दो विश्वविद्यालयों ने तो रिजल्ट जारी कर दिया मगर आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीए और बीएससी कोर्स का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया था। आगरा विवि के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद बीयू ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में 15 सितंबर से काउंसलिंग कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें