
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन के जीवाजीगंज निवासी यूनियन बैंक के कैशियर रोजाना की तरह शनिवार सुबह अपने मित्रों के साथ सुबह की सैर पर अंकपात रोड पर गए थे। इस दौरान एकाएक उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि जीवाजीगंज थाने के सामने ढोली गली निवासी सुनील (52) पिता नानूराम जिंदल मकोड़ियाआम स्थित यूनियन बैंक की शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। वे रोज सुबह उठकर सैर के लिए अंकपात मार्ग पर जाते थे। पुलिस ने बताया कि सुनील आज सुबह भी अपने दोस्तों के साथ प्रातः भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान अंकपात मार्ग पर शैलू गार्डन के पास एकाएक उनके सीने में दर्द उठा और वे चलते-चलते गिर पड़े। इसके बाद उनके साथी तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।