Ujjain Due to increase in water level of Shipra river now the corporation team removed water hyacinth

जलकुंभी हटाते हुए जेसीबी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शनिवार को नगर निगम की टीम को एक महत्वपूर्ण काम याद आया। उन्होंने कई महीने से मंगलनाथ घाट के पास नदी में हो रही जलकुंभी हटाने का काम दो जेसीबी के माध्यम से शुरू किया।

सुबह जेसीबी और डंपर के साथ नगर निगम की टीम मंगलनाथ के पुल पर पहुंची थी। जहां उन्होंने जेसीबी के माध्यम से बारिश के कारण ऊपर की ओर आ गई जलकुंभी को नदी से निकालने का प्रयास शुरू किया और कई डंपर जलकुंभी भी निकाली। नगर निगम ने जलकुंभी हटाकर शिप्रा नदी को स्वच्छ करने का कार्य तो किया है, लेकिन यहां ज्ञात रहे कि पिछले छह महीने से नदी में इसी प्रकार जलकुंभी हो रही थी। लेकिन तब नगर निगम ने इसे साफ नहीं किया और दर्जन भर शिकायतों के बावजूद भी मंगलनाथ से लेकर सिद्धनाथ घाट तक मां शिप्रा जलकुंभी से ही भरी रही।

पुल पर नहीं अटकती तो शायद आज भी नहीं होती मां शिप्रा की सफाई

क्षेत्रवासियों ने बताया कि जलकुंभी छोटे पुल पर अटक गई थी, जिसके कारण यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस बात की सूचना जब नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग का अमला यहां पहुंचा और जलकुंभी हटाने का काम शुरू हो गया। लगभग दो जेसीबी के माध्यम से सुबह यह सफाई करवाई जा रही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें