Mahakal Sawari: Tomorrow the royal ride of Mahakal will take place, Ujjain will be decorated like a bride,

महाकाल के भस्म आरती के दर्शन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए पूरे सवारी मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है जिसको लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में शाही सवारी की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली।

बैठक में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से शाही सवारी के मार्ग, शाही सवारी व्यवस्था के क्रम, सवारी में शामिल होने वाली भजन मंडली, स्थापित किए जाने वाले स्वागत मंच तथा बैंड की जानकारी दी गई। बैठक में सुझाव दिए गए कि शाही सवारी में छोटे बच्चे प्रतीकात्मक स्वरूप पालकी लेकर न आए। सवारी के दौरान भगवान की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाए, परंतु आर्टिफिशियल कागज और पॉलीथिन के रंग-बिरंगे फूलों को उड़ाने से रोका जाए। कलेक्टर ने बैठक में एमपीईबी के अधिकारियों को सवारी के दौरान विद्युत संबंधी आवश्यक व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को प्रॉपर बैरिकेडिंग करने के लिए कहा। पालकी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले रस्से की डिजाइन दो लेयर में की जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

शाही सवारी बहुत बड़ा आयोजन

कलेक्टर ने कहा कि शाही सवारी बहुत बड़ा आयोजन है। इसकी तैयारी अच्छे से करें। सभी अधिकारी सवारी के एक दिन पूर्व कागज पर खाका तैयार करें। प्रयास किया जाए कि रात्रि 10.30 बजे तक पालकी मंदिर में पहुंच जाए। अधिकारी तैयारी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

सात मंडलियों पर तैनात रहेगा एक अधिकारी

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने निर्देश दिए कि सवारी के पूर्व सभी स्वागत मंचों की चेकिंग की जाए। इस बार सवारी में चलने वाली भजन मंडलियों में से हर सात मंडलियों पर एक अधिकारी तैनात किया जाएगा। कमजोर और जर्जर मकानों की छतों और छज्जों पर लोगों को एकत्रित न होने दिया जाए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *