Ujjain Collector SP took a meeting regarding the arrangements for the royal ride Mahakals ride will come out

महाकाल की शाही सवारी को लेकर प्रशासन ने ली बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी को लेकर अधिकारियों ने चाक-चौबंद को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबके काल को हरने वाले बाबा महाकाल की सोमवार को शाह सवारी शहर-भर में निकलेगी।

धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार को निकल जाने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी की तैयारी शुरू हो चुकी है जिसके लिए पूरे सवारी मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इसी सवारी को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है जिसको लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष मे शाही सवारी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक ली और अपने अधीन एस्टन को आवेशित किया कि राजाधिराज बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर-एसपी की बैठक में तय हुए ये दिशा-निर्देश

बैठक में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से शाही सवारी के मार्ग, शाही सवारी व्यवस्था के क्रम, सवारी में शामिल होने वाली भजन मण्डली, स्थापित किये जाने वाले स्वागत मंच तथा बैण्ड की जानकारी दी गई। बैठक में सुझाव दिये गये कि शाही सवारी में छोटे बच्चे प्रतीकात्मक स्वरूप पालकी लेकर न आये। सवारी के दौरान भगवान की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाये, परन्तु आर्टिफिशियल कागज और पॉलीथीन के रंग-बिरंगे फूलों को उड़ाने से रोका जाये। 

कलेक्टर ने बैठक में एमपीईबी के अधिकारियों को सवारी के दौरान विद्युत सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी को प्रॉपर बेरिकेटिंग करने के लिये कहा। पालकी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जाने वाले रस्से की डिजाईन दो लेयर में की जाने पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने कहा कि शाही सवारी बहुत बड़ा आयोजन है। इसकी तैयारी अच्छे-से करें। सभी अधिकारी सवारी के एक दिन पूर्व कागज पर खाका तैयार करें। प्रयास किया जाये कि रात्रि 10.30 बजे तक पालकी मन्दिर में पहुंच जाये। अधिकारी तैयारी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

सात मंडलियो पर तैनात रहेगा एक अधिकारी

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने निर्देश दिये कि सवारी के पूर्व सभी स्वागत मंचों की चेकिंग की जाये। इस बार सवारी में चलने वाली भजन मण्डलियों में से हर सात मण्डलियों पर एक अधिकारी तैनात किया जायेगा। कमजोर और जर्जर मकानों की छतों और छज्जों पर लोगों को एकत्र न होने दिया जाये।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *