
15 लाख रुपये कीमत का डोडा चूरा जब्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी में प्रतिदिन कहीं न कहीं पुलिस कार्रवाई कर रही है और नशीले पदार्थ की नई खेप मिल रही है। अब कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच से पंजाब ले जाया जा रहा 15 लाख रुपये कीमत का डोडा चूरा बरामद किया गया है। पुलिस ने एक ट्रक पीबी-03 बीजी-3652 को जब्त किया है और इसमें 154 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा है।
पुलिस ने बताया है कि कोलारस थाना पुलिस ने ट्रक में भरकर नीमच से पंजाब ले जाया जा रहा 15 लाख रुपये की कीमत का 154 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त ट्रक में पशु आहार की बोरियों के बीच यह नशीला पदार्थ भरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में ड्राइवर ने अपना नाम गुरूबाज सिंह पुत्र अजैब सिंह नराहन उम्र 31 साल निवासी पिण्ड दुगाल कला पतरणा, जिला पटियाला, पंजाब का होना बताया। आरोपी ड्राइवर ने बताया कि वह नीमच से डोडा चूरा ट्रक में भरकर पंजाब ले जा रहा था। पुलिस आरोपी से इस मामले में जुड़े ट्रक मालिक और अन्य लोगों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।
वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया
कोलारस थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र से ट्रक में भरकर डोडा चूरा की तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एबी रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया गया था। चेकिंग के दौरान रात करीब दो बजे मुखबिर के बताए स्थान पर ट्रक (पीबी-03 बीजी-3652) को रोक कर तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान ट्रक में पशु आहार की बोरियों के बीच छुपाई हुई डोडा चूरा से भरी हुई बोरियों को जब्त किया गया।