MP News: Former BJP MLA Girija Shankar Sharma joins Congress membership

गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा से इस्तीफा देने के बाद पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गिरिजा शंकर शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। शर्मा ने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र नहीं बचा है। 

गिरिजा शंकर शर्मा अपने समर्थकों के साथ पीसीसी पहुंचे। गिरिजा शंकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा विधायक सीतासरण शर्मा के भाई है। हालांकि शर्मा ने नर्मदापुरम से चुनाव लड़ने पर कहा कि यदि उनके भाई को टिकट मिला तो वो उनके सामने ना तो चुनाव लड़ेगे और ना ही प्रचार करेंगे। कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद शर्मा ने कहा कि जब पार्टी में धरी बिछाने के लिए कार्यकर्ता नहीं मिलते थे तब से पार्टी के लिए काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा में किसी की कोई सुनवाई नहीं है।  अब सिर्फ जी हुजूरी करने वालों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने देना है। इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष टीकमगढ़ व  भाजपा नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहनी तिवारी भी कांग्रेस में शामिल हुई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि आप लोग कांग्रेस का साथ नहीं बल्कि सच्चाई का साथ दे रहे हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें