Shivpuri MLA KP Singh clarified on the statement given against women Video Viral

विधायक केपी सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी के पिछोर विधानसभा से कांग्रेस विधायक केपी सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है। पिछोर विधायक एक बैठक के दौरान महिलाओं के संदर्भ में गंदी टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक केपी सिंह कह रहे हैं कि जिन औरतों के पति बूढ़े होते हैं, उन औरतों के साथ रात को दूसरे मर्द सोने आते हैं। उनके पतियों से कुछ होता नहीं है, उनके बस की कुछ है नहीं। इस वीडियो के बाद कांग्रेस विधायक अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।

पिछोर से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक केपी सिंह इस सीट पर से छह बार से जीतते हुए आ रहे हैं। इस बार पिछोर से भाजपा ने प्रीतम लोधी को चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है। पिछोर विधायक केपी सिंह का महिलाओं के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने केपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी पिछोर विधायक इस बयान की निंदा की।

वीडियो वायरल होने के बाद पिछोर विधायक केपी सिंह ने सफाई देते हुए अपना एक वीडियो बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनका वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उन्होंने कहा कि मेरे वीडियो में कांट-छांट की गई। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी किसी को ठेस पहुंची हो तो वह क्षमा चाहते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें