
पूर्व सीएम कमलनाथ ( फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में पक्ष-विपक्ष को लेकर आरोप प्रत्यारोप को लेकर सियासत जारी है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि दिल्ली में जी-20 हुआ। एमपी में भाजपा सरकार के राज में घोटाला (G)-18 चल रहा है।
पीसीसी चीफ कमलाथन ने ट्वीट किया कि दिल्ली में जी-20 हुआ, पर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G–18 चल रहा है। एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18, और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है। नाथ ने आगे लिखा कि 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं, और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं। शिवराज सरकार का “G–18″– “घोटालों (G) से भरपूर 18 साल”।
वहीं, दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी ट्वीट कर बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने लिखा कि
जी-20 का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत में “वासुदेव कुटुम्बकम”की भावना से संपन्न होना गौरव की बात है। इसके साथ साथ हमारे अपने देश में भी “वासुदेव कुटुंबकम”की भावना बनी रहे,”जाति,धर्म में देश न विभाजित हो,यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है।