
दिल्ली-झांसी रेलवे ट्रैक पर धंसी मिट्टी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
दिल्ली-झांसी रेल मार्ग पर हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह मिट्टी धंस गई। रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी धंस जाने के चलते ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। धौलपुर ग्वालियर के बीच हेतमपुर स्टेशन पर प्वाइंटमैन ने सबसे पहले मिट्टी के ट्रैक के नीचे से धसकने की सूचना कंट्रोल रूम को दी।
इसके बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान यहां से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। ट्रेन को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। करीब तीन घंटे से रेल यातायात प्रभावित है। शताब्दी, गतिमान, केरला, मंगला, आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया गया है।