ललितपुर। खेत पर काम करते समय गाज की चपेट में आने से पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों को कस्बा मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम कारीटोरन निवासी कली (55) और उनके पति सुंदर (60) रविवार को अपने खेत पर काम कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे गाज गिरी। जिसकी चपेट में दोनों पति-पत्नी आ गए और घायल होकर अचेत हो गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे और दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत में सुधार बताया है।
गाज की तेज आवाज व चमक से भयभीत रहे लोग
ललितपुर। शनिवार की देर रात करीब 12 बजे से शहर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई। सुबह करीब 4 बजे आसमान में गड़गड़ाहट और तेज आवाज के साथ गाज गिरी। गाज की आवाज इतनी तेज थी कि घरों के अंदर सो रहे लोगों की नींद खुल गई और वह भयभीत हो गए। इसके बाद इसी प्रकार की तेज आवाज और गड़गड़ाहट के साथ गाज गिरने का सिलसिला तीन से चार बार हुआ। गाज की चर्चा रविवार को दिन भर शहर सहित गांव के लोगों में होती रही।