संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 11 Sep 2023 12:41 AM IST
फोटो – 04 रोते बिलखते परिजन
कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी का था निवासी
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। संदिग्ध अवस्था में युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान कांशीराम कालोनी निवासी के रूप में हुई।
कोतवाली क्षेत्र कांशीराम कालोनी निवासी राघवेंद्र सिंह (32) का शव रविवार की सुबह कालोनी के सामने से निकली रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बताया कि राघवेंद्र कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना गांव का निवासी था। कांशीराम कालोनी के 55 नंबर में अपनी मां के साथ रहता था। उसकी दो शादियां हुई थी। लेकिन शराब के लती होने के चलते उसकी दोनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थी। वह कई दिनों से मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।