उरई। जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने आई महिला और उसके दिव्यांग पति ने डाॅक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया। मामले को लेकर अस्पताल में हंगामा हो गया। महिला ने इसकी शिकायत सीएमएस से भी की। सीएमएस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। कमेटी बनाकर जांच कराएंगे। दोषी मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के राहिया निवासी यशोदा (30) दिव्यांग पति रामसिंह व अन्य परिजनों के साथ जिला अस्पताल आई थी। यशोदा का आरोप है कि उसे कान में समस्या है। वह दिल्ली में पति के साथ रहती है और वहीं डॉक्टर को दिखाया था। डाॅक्टर ने कान में पांच इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी थी। तीन इंजेक्शन तो दिल्ली में लगवा लिए और जन्माष्टमी के त्योहार पर अपने गांव राहिया आ गई। दो इंजेक्शन और लगने थे। इसके लिए वह शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंची। इंजेक्शन कक्ष में पहुंचने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने डॉक्टर से लिखाकर लाने की बात कही। इस पर वह नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी सिंह के पास पहुंची। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने इंजेक्शन लगवाने के लिए डॉक्टर से कहा तो उन्होंने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। इस पर डॉक्टर के कक्ष में हो हल्ला शुरू हो गया। तमाशबीनों की भीड़ लग गई। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया।

महिला ने इसकी शिकायत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार बनौधा से भी की। सीएमएस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। महिला ने डॉक्टर पर धक्का देने और दिव्यांग पति के साथ अभद्रता करने की शिकायत की है। इसे गंभीरता से लिया गया है। इसके लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। मामले से सीएमओ को भी अवगत करा दिया गया है।

दोषी मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मरीजों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। अभी लिखित सूचना नहीं आई है। वैसे मामले गंभीर है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें