उरई। डेंगू का प्रकोप कम नहीं रहा है। रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी डेंगू के दो नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के घरों में पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। अब तक डेंगू के 21 मामले सामने आ चुके हैं।
बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी, पीएचसी के साथ निजी अस्पतालों में भी बुखार के मरीज आ रहे हैं। शहर के मोहल्ला बघौरा पुलिस लाइन निवासी वैष्णवी (15) और रुबीना (26) को बुखार आने पर मेडिकल कॉलेज में डेंगू की जांच कराई गई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई।
महामारी रोग विशेषज्ञ महेंद्र सिंह ने बताया कि जहां भी डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। मलेरिया विभाग की बायोलॉजिल्ट भावना वर्मा ने बताया कि जहां मरीज मिले हैं, वहां लार्वीसाइड का छिड़काव करने के साथ उन घर के मरीजों और आसपास के लोगों की सैंपलिंग की गई है। साथ ही साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया है।
एसीएमओ और संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक डेंगू के 21 मामले सामने आए हैं, जहां भी मामले मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सतर्क कर दिया गया है कि वह केसों पर नजर रखें। मरीज घर पर हों या अस्पताल में, उनकी रोजाना मानीटरिंग की जाए।