उरई। सड़क पार कर रहे छह वर्षीय मासूम को ट्रक ने कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजन बेहाल हैं।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरिगंज निवासी जमील अपनी पत्नी, भाई की पत्नी और भतीजे असलम (6) को लेकर मऊरानीपुर अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। शुक्रवार को वह परिवार के साथ ऑटो से कालपी वापस लौट रहे थे। कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पुल के पास ऑटो रुका तो असलम पानी पीने के लिए उतरा। वह सड़क पार करने लगा। इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।