उरई। तीन दिन से हो रही बारिश से मौसम तो ठंडा हो गया। उमस गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। बारिश होने से सर्दी जैसे दिन महसूस होने लगे। सुबह शाम हल्की ठंडक सी रही।

शनिवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा। दोपहर होने पर हल्की बौछार से शुरू हुई बारिश ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली। दो घंटे की बारिश में पूरा शहर तरबतर हो गया। देर शाम को ठंडक रही। लोग भी मौसम का लुफ्त उठाते दिखे। एक तरफ जहां बारिश होने से मौसम ठंडा हुआ। दूसरी तरफ शहर में कई जगह जलभराव की भी स्थिति रही। नगर की कुछ सड़क कच्ची होने से दलदल बन गई। जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा। पानी कच्ची सड़कों पर बहता रहा।

इंदिरानगर, राजेंद्रनगर में नाली साफ नहीं होने सड़क पर पानी बहता रहा। उसी से होकर लोगों को गुजरना पड़ा। वहीं शहर के मोनी मंदिर के पास राठ रोड ओवर बि्रज के पास सड़क के दोनों और सड़क पर गड्ढों में जलभराव हो गया। सड़क कई महीनों से ध्वस्त है। हल्की बारिश में ही तालाब जैसा नजारा दिखने लगता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *