संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 11 Sep 2023 12:37 AM IST
एसडीएम ने रुकवाया तालाब पर अवैध निर्माण
जालौन। ग्राम पहाड़पुरा में तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने तालाब पर चल रहे अवैध निर्माण को बंद कराया।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पहाड़पुरा में तालाब का सुंदरीकरण कराया गया था। सुंदरीकरण के बाद तालाब की भूमि पर कुछ लोग अवैध निर्माण करा रहे थे। तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा होने की जानकारी ग्रामीणों ने एसडीएम सुरेश कुमार को दी। तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कोतवाली पुलिस व लेखपाल को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा की जानकारी दी। इस पर एसडीएम ने जांच पूरी होने तक एवं अगले आदेश तक निर्माण को बंद करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के आदेश के बाद निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है।