फोटो-13-विकास भवन स्थित कार्यालय में पेंशनरों की बैठक को संबोधित करते रामेश्वर दयाल।
चरणवद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई, 20 सितंबर को कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक विकास भवन स्थित कार्यालय में हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली और पेंशनरों की समस्याओं को लेकर 20 सितंबर को कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव ने कहा कि 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन से लेकर शासन तक के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन समस्याओं का निदान करना तो दूर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करना भी उचित नहीं समझा गया। ऐसे में मजबूर होकर आंदोलन को रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 20 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया जाएगा। इसके बाद 18 अक्तूबर को प्रदेश स्तर पर और तीन नवंबर को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जाएगा। कार्यवाहक अध्यक्ष अंगद सिंह राजावत ने कहा कि संगठन का किसी सरकारी बैंक में खाता खुलवाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान राजाभैया विश्वकर्मा को जिला शाखा में प्रमुख सलाहकार मनोनीत किया गया। डॉ. रामप्रकाश द्विवेदी, मानसिंह लोधी, रामेश्वर दयाल कुशवाहा, रमेश चंद्र गुबरेले, मंगल सिंह निरंजन ने कहा कि 20 सितंबर को आयोजित धरना प्रदर्शन में ताकत दिखाएंगे। इस दौारन लखनलाल अहिरवार, अंबिका राजपूत, लक्ष्मीप्रसाद, रामसिंह आजाद, शिवनाथ कुशवाहा, संतराम निरंजन, महेंद्र त्रिपाठी, बद्रीप्रसाद, रामजानकी, कांति, रामदेवी, अनिल श्रीवास्तव, शील निरंजन, दयाशंकर आदि मौजूद रहे।