Called police and collector by posing as a fake officer

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है जो पुलिस और कलेक्टर को फर्जी अधिकारी बनकर फोन लगा रहा था। वह एक होटल पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रहा था। यहां पर खाना खाते समय उसका झगड़ा हो गया था। होटल में नियम है कि एक थाली में एक व्यक्ति भरपेट भोजन करेगा लेकिन वह तीन दोस्तों के साथ भोजन कर रहा था। संचालक ने मना किया तो झगड़ा हो गया।

टीआई रविंद्र गुर्जर ने बताया कि आरोपी बूंदनी सीहोर के जेत गांव के रहने वाले आरोपी ललित चौहान पिता पवन चौहान ने एक होटल में खाना खाने के बाद सीधे इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को फोन लगाकर कहा कि मैं सीएम हाउस से बोल रहा हूं। इस होटल को जल्दी सील कर दो। कलेक्टर ने जब नंबर वेरीफाई किया तो तुरंत मामला समझ आ गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस ने कर्णावत भोजनालय पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

खाने की बात पर हुआ विवाद

आरोपी ने बताया कि होटल संचालक द्वारा एक थाली में एक ही व्यक्ति को खाना खिलाना का नियम है लेकिन वहां हम तीन लोग एक साथ एक ही थाली में खाना खा रहे थे। जिसके कारण होटल संचालक से हमारा विवाद हो गया। इसके बाद हमने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाया और वहां से कलेक्टर का नंबर लिया। जिसके बाद होटल पर कार्रवाई करने के लिए कहा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें