Traders gave Rs 16 lakh to build a road, yet the corporation did not build the road

अधूरी सड़क के कारण दुकानदार परेशान
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में व्यापारियों से सड़क बनाने के लिए नगर निगम ने जनसहयोग के रूप में 16 लाख रुपये ले लिए, फिर भी आठ माह से सड़क नहीं बनाई। अब व्यापारी परेशान है और निगम अफसरों के चक्कर काट रहे है। सड़क नहीं बनने से दुकानदारों की ग्राहकी प्रभावित हो रही है। कीचड़ और खड्ढों से भरी सड़क होने के कारण लोग भी कम आवाजाही कर रहे है। दुकानदार मेयर और निगमायुक्त से भी मिल चुके है, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा हैै।

 

देवास नाका मोटर मैकेनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद केशरी और महामंत्री प्रकाश चौकसे ने बताया कि दुकानदारों ने इस साल फरवरी माह में 16 लाख रुपये एकत्र किए थे और निगम को सड़क निर्माण के लिए जनसहयोग दिया था। निगम ने तिरुमला कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सड़क बनाने का ठेका दिया। ठेकदार नेे सड़क का बेस बनाने के लिए खुदाई शुरू कर दी, लेकिन कुछ दिनों बाद काम रोक दिया।

 

इसके बाद छह माह से सड़क का काम नहीं हो पाया हैै। निर्माण एजेंसी से व्यापारियों ने बात की तो यह कहा गया कि नगर निगम की तरफ से पैसा नहीं दिया गया,इसलिए काम रुका है।

महामंत्री चौकसे का कहना है कि यदि सड़क नहीं बनी तो दुकानदारों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अधूरी सड़क को लेकर जोनल अधिकारी ब्रजमोहन भगोरिया का कहना है कि व्यापारियों नेे जनसहयोग की राशि सड़क के लिए दी है। 500 मीटर सड़क बनना है। काम नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस भी दिया जा चुका है। अब अंतिम नोटिस देकर ठेकदार से सड़क नहीं बनाने का कारण पूछा जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें