Father hanged himself in front of his son, when uncle called, the son said - Papa is hanging.

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


इंदौर में बाइक के लिए गया लिया कर्ज नहीं चुकाने के कारण एक पिता ने अपने बेटे के सामने फांसी लगा ली। जब चाचा ने वीडियो काॅल किया तो बेटे ने कहा कि पापा फंदे पर लटके है। इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे।

जानकारी के अनुसार इंदौर के मालवीय नगर क्षेत्र में रहने वाले चौकीदार गोपी पिता कुंवर सिंह ने अपने घर मेें फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। वह पालदा क्षेत्र में चौकीदारी करता था। उसके बाइक के लिए कर्ज लिया था, लेकिन समय पर कर्ज नहीं चुका पा रहा था। इसके बाद कंपनी की तरफ से बार-बार काॅल आ रहे थे और कर्ज नहीं चुकाने पर धमकियां भी मिल रही थीं। इससे गोपी तनाव मेें था और उसके जीवन समाप्त करने का फैसला ले लिया।

शनिवार को गोपी अपने घर में छह साल के बेटे के साथ था। पत्नी भांजे के साथ अस्पताल गई थी। इस दौरान बेटे के सामने ही गोपी ने फांसी लगा ली। गोपी को उसका भाई जितेंद्र काॅल लगा रहा था। मोबाइल कमरे में था और उसे छह वर्षीय बेटे ने उठाया और चाचा जितेंद्र को कहा कि पापा फंदे पर लटके हुए हैं। जितेंद्र को यकीन नहीं हुुआ और उसने वीडियो काॅल लगाया। तब गोपी को फंदे पर लटके देखा तो तुरंत घर पहुंचा, लेकिन तब तक गोपी की मौत हो चुकी थी।

कंपनी वाले बना रहे थे दबाव

परिजनों ने बताया कि गोपी ने फाइनेंस पर बाइक खरीदी थी। एक बार की किश्त वह नहीं भर पाया था। इसके बाद लगातार कंपनी की तरफ से काॅल आ रहे थे और किश्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इससे गोपी तनाव में था। परिजनों ने बताया कि गोपी की आत्महत्या के बाद भी कंपनी की तरफ से काॅल आ रहे थे। एक अन्य घटना में चंदन नगर क्षेत्र में एक मैकेनिक मिथुन पिता श्रवण ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने कुछ माह पहले चोरी की बाइक खरीदी थी, तो पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया था। जेल से छूटकर आने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें