MP News: AAP's BS June said that we gave tickets to winning candidates, Arvind Kejriwal will come to Rewa on 1

आप प्रदेश प्रभारी बीएस जून
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए आप प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद भोपाल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि हमने जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया है। हमारी दूसरी लिस्ट जल्द आएगी। 18 सितंबर को रीवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली को संबोधित करेंगे। 

प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं। आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में जुटी है। कल पार्टी ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हमने इन सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों को मौका दिया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने सर्वे कराया था। सर्वे के आधार पर जो नाम सामने आए उन प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया। जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

बीएस जून ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार दें और पहली लिस्ट में सभी 10 नाम ऐसे हैं जो जिताऊ हैं,अपने अपने इलाकों में इन उम्मीदवारों की अपनी सकारात्मक छवि है। विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले होंगे। नतीजों में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और मध्य प्रदेश में आने वाले वक्त में हम सरकार बनाएंगे। 

प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और नेताओं के दौरे लगातार चल रहे हैं। अभी 18 सितंबर को रीवा में आम आदमी पार्टी की विशाल भव्य रैली होने जा रही है। रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान आयेंगे। एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद इस रैली में हैं। आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश की सियासी फिजा बदलने वाली है और हमारा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी के पक्ष में लहर चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *