
सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कल यानी चार सितंबर को सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल मंदिर में अच्छी वर्षा की कामना के लिए विशेष अनुष्ठान करने आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से 10 बजे तक यानी दो घंटे तक इस अनुष्ठान में भाग लेंगे। बाबा महाकाल से उज्जैन तथा प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना करेंगे।
बता दें कि इस बार उज्जैन जिले में इस पूरे सीजन में मात्र 22.5 इंच औसत वर्षा हुई है, जो हर साल की औसत वर्षा से लगभग 14 इंच कम है। इस कारण से इस बार सोयाबीन की फसल भी ठीक ढंग से पक नहीं पाई है। सोयाबीन की पत्तियां पीली होने लगी हैं और फली भी गिरने लगी हैं। ऐसे में किसान बहुत चिंतित हैं।
किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सलाह दी जा रही है कि वह कुएं से और मोटर से सोयाबीन में सिंचाई करें, जिससे सोयाबीन की फसल ठीक हो सकेगी। इसी सब नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल को अच्छी बारिश करने के लिए मनाने आ रहे हैं।