संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 03 Sep 2023 11:57 PM IST
उरई। महाराष्ट्र से ट्रेन से घर आ रहे अधेड़ का शव ट्रेन के शौचालय में पडा़ मिला। घटना की सूचना जीआरपी झांसी को दी गई। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
रामपुरा थाना क्षेत्र के नदीगांव निवासी महेश पाठक (52) पूना (महाराष्ट्र) में काम धंधा करते थे। शनिवार को वह पूना से लश्कर एक्सप्रेस से गांव आ रहे थे। वह जिस डिब्बे में सफर कर रहे थे। उसी डिब्बे के शौचालय में उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर जीआरपी झांसी पुलिस ने शव की शिनाख्त महेश पाठक के रूप में कराई और परिजनों को जानकारी दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई थी। वह शराब के भी आदी थे और पूना में ही रहते थे। गांव कभी-कभार ही आते थे।