संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 03 Sep 2023 11:52 PM IST
उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली दो ट्रेनों को 35 दिन की जगह अब 40 दिन तक उरई नहीं आएगी। इसका असर इस मार्ग से आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ रहा है।
बता दें कि झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर वाशबेल एप्रोन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किए गया है। इससे झांसी कानपुर मार्ग से गुजरने वाली दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। रोजाना ग्वालियर से बरौनी जाने वाली 11123 और बरौनी से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन नंबर 11124 और छपरा से लोकमान्यतिलक मुंबई जाने वाली साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस नंबर 15101/02 का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
छपरा मेल जहां ग्वालियर से भिंड इटावा होते हुए कानपुर जाएगी। वहीं छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बीना, ललितपुर, खजुराहो होते हुए मानिकपुर, प्रयागराज होकर छपरा के लिए जाएगी। यह ट्रेनों को पहले 21 अगस्त से 24 सितंबर तक इस रूट से नहीं गुजारने का निर्णय लिया गया था। अब रेलवे प्रशासन ने इसे बढ़कर 29 सितंबर यानी 40 दिनों तक डायवर्ट कर दिया गया है। इससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी में वाशवेल एप्रोन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे ट्रेनों की साफ सफाई और मरम्मत का कर प्लेटफार्म चार पर हो सकेगा। इससे यात्रियों को भविष्य में अधिक सुविधा मिलेगी।