One youth killed by sword, four others injured

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में रविवार देर रात हुए एक झगड़े में एक युवक की हत्या हो गई। पंढरीनाथ इलाके में हुई इस घटना में चार युवक घायल हुए हैं। चार में से एक गंभीर युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है, वहीं तीन अन्य युवकों को अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

पंढरीनाथ के कबूतर खाना में रियाज उर्फ शानू (30) की झगड़े में हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात फिरोज और बादशाह से किसी बात पर उसका झगड़ा हुआ और उन्होंने रियाज पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में रियाज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। इस हमले में सईद (60), मोहम्मद अफजल, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद शरीफ भी घायल हुए। सईद की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सभी का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

हत्या करने वाले आदतन अपराधी

पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले फिरोज और बादशाह आदतन अपराधी हैं। उन पर अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। आरोपी फिरोज को जिलाबदर भी किया जा चुका है। हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस कबूतरखाना पहुंची और चारों तरफ से क्षेत्र को कब्जे में ले लिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और झगड़े का कारण पता कर रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें