
इंदौर में फिर बारिश का इंतजार
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इस बार बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया हैै। इंदौर मेें अब तक सिर्फ 24.5 इंच बारिश हो पाई है। तालाब भी पूरे नहीं भर पाए। अगस्त में सबसे कम बारिश का रिकार्ड बना। इस साल अगस्त में सिर्फ तीन इंच बारिश हुई है। सितंबर में बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग कर रहा है।
सोमवार को भी बादलों की लुका-छुपी होती रही। दरअसल बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुुआ है, जो दो-तीन दिन में निम्न दबाव के क्षेत्र मेें बदलेगा। इससे इंदौर और आसपास के हिस्सों मेें अच्छी बारिश हो सकती हैै। इसके अलावा 12 सितंबर के बाद बारिश के आसार है।
इंदौर में जुलाई मेें बारिश ने 10 साल का रिकार्ड तोड़ा। एक माह में 21 इंच बारिश हुई, लेकिन अगस्त में बारिश ज्यादा नहीं हुई,क्योकि मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के बजाए हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों से होकर गुजरी, इसलिए उस हिस्से में ज्यादा बारिश हुई। मौसम वैैज्ञानियों के अनुसार मध्य प्रदेश में अगस्त में मध्य प्रदेश में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं था।
इस वजह से बारिश काफी कम हुई।लोकल सिस्टम भी नहीं बना, लेकिन सितंबर में बंगाल की खाड़ी के उपर बने चक्रवाती घेरे के कारण मालवा-निमाड़ के कई हिस्सों में बारिश होगी। इंदौर में फिलहाल तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान है।
सूरज के तीखे तेवरों के कारण दिन का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा,जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था। एक दो दिन तेज धूप के कारण गर्मी महसूस होगी, लेकिन उसके बाद मौसम में बदलाव नजर आएगा।