
गढ़कालिका मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में इस बार समिति को कुमकुम पूजा से रिकॉडतोड़ दो लाख रुपये से अधिक की आय हुई है। जिससे अब तक यहां हुए पूजन के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं।
मंदिर समिति के प्रबंधक मूलचंद जाटव ने बताया कि श्रावण व अधिकमास के दौरान सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गढ़कालिका के दरबार में मनोकामनाएं पूर्ण होने पर कुमकुम पूजा संपन्न कराई, जिसे शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ द्वारा सम्पन्न करवाई गई। बताया जाता है कि श्रावण व अधिक मास में कुल 886 पूजन संपन्न हुई। जिससे मंदिर प्रबंध समिति को 2 लाख 21 हजार 500 रुपये की आय हुई है। मंदिर में समिति द्वारा कुमकुम पूजा के लिए 250 रुपये की शासकीय रसीद काटी जाती है।