MP News: Uma's letter to VD goes viral, asks for tickets for candidates on 19 seats, gives evasive answer late

केंद्रीय मंत्री उमा भारती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। नेता अपने टिकट के लिए शीर्ष नेतृत्व से जुगाड़ लगा रहे है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम उमा भारती का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने 19 प्रत्याशियों के लिए टिकट देने की मांग की है। अब इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ। इस सूची के वायरल होने के बाद उमा भारती की तरफ से देर रात गोल मोल जवाब सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश की सभी 230  विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है, हां मेरी चर्चा मे यह नाम भी शामिल रहे है। भाजपा का हर उम्मीदवार मेरा है।  

वायरल पत्र में उमा भारती की तरफ से लिखा गया कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। पत्र जिन लोगों के नामों की सिफारिश की गई है। इसमें सीहोर से गौर सन्नी महाजन, सागर (देवरी) से  अर्जुन सिंह, छतरपुर बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावद से वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड मेहगांव से देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बड़नगर से संजय पटेल (चीकली वाले), बैतूल शहर से योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती के नाम शामिल हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें