मोबाइल के लिए पति से मारपीट होने के बाद मां ने बेटे-बेटी संग खाया जहर

गोविंद सागर बांध के पास स्थित मोहल्ला मथुरा नगर की घटना, मां-बेटी की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। मोबाइल फोन टूटने को लेकर पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद पत्नी वैष्णवी ने छह साल की बेटी और ढाई साल के बेटे के साथ जहर खा लिया। इस घटना में मां-बेटी की तो मौत हो गई लेकिन ढाई साल का बेटा जिंदगी की सांसों के लिए मौत से लड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज झांसी में उसका इलाज चल रहा है।

मोबाइल फोन को लेकर शहर के गोविंद सागर बांध के पास स्थित मोहल्ला मथुरा नगर में वैष्णवी उर्फ वृष्णा और उसकी छह वर्षीय पुत्री की जहर खाने से मौत हो गई। ढाई वर्ष के छोटू उर्फ अब्बू के गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उसे उसकी ताई धनुष व पड़ोसी लेकर पहुंचे थे।

सूचना के बाद अन्य परिजन भी झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उधर, पड़ोसियों से मिली घटना की जानकारी के बाद वैष्णवी उर्फ वृष्णा का पति नरेंद्र राजपूत उर्फ कल्लू जब जिला अस्पताल ललितपुर पहुंचा तो वह बदहवास अवस्था में था। वह लोगों से सिर्फ एक ही बात कर रहा था कि उसने जब पत्नी से कह दिया था कि वह उसका मोबाइल फोन सुधरवा देगा, फिर उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

नरेंद्र बार-बार कह रहा था कि झगड़ा तो उन दोनों के बीच हुआ था, उसकी मासूम बेटी व बेटा ने क्या बिगाड़ा था कि उन्हें भी जहर खिला दिया। मोहल्ले के अन्य लोग उसे सांत्वना देकर शांत कराते रहे। उधर, देर रात तक पति के झांसी मेडिकल कॉलेज न पहुंचने और वैष्णवी के इस आत्मघाती कदम को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

छह साल से मथुरा नगर में भाई के साथ रह रहा था

नरेंद्र राजपूत उर्फ कल्लू ने बताया कि वह थाना बालाबेहट अंतर्गत ग्राम रसोई का मूल निवासी है। करीब छह वर्ष पूर्व मथुरा नगर में मकान बनवाकर यहां अपनी पत्नी व दोनों बच्चों संग रह रहा था। मकान में उसके साथ उसका बड़ा भाई रंजीत व भाभी धनुष भी रहते हैं। वर्ष 2017 में उसकी शादी ग्राम झरकौन निवासी वैष्णवी उर्फ वृष्णा के साथ हुई थी। जिसके बाद उसे एक बेटी व बेटा हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें