सोयाबीन की फसल में पानी देने के लिए गया था खेत पर, एक माह पूर्व ही हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। खेत पर सोयाबीन की फसल में पानी देने के लिए बिजली मोटर चालू करते समय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी।
थाना नाराहट के अंतर्गत ग्राम सरखड़ी निवासी शमशाद (24) पुत्र शकील शाह रविवार की सुबह अपने खेत पर सोयाबीन की फसल में पानी देने के लिए परिजनों संग गया था। यहां उसने जैसे ही बिजली मोटर को चालू करने के लिए स्विच को दबाया तो वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर गिर गया।
परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व ही शमशाद की शादी हुई थी। खेती किसानी करता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई। लोग कह रहे थे कि अभी तो उसकी पत्नी की मेहंदी भी ठीक से नहीं छूटी थी। गांव का माहौल भी गमगीन रहा।