मोबाइल फोन को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद मारपीट, मोहल्ला मथुरा नगर में हुई घटना
बेटी की उम्र छह साल और बेटे की उम्र ढाई साल है
फोटो-17, 18, 19
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रविवार सुबह पति से मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट के बाद एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी और ढाई साल के बेटे के साथ जहर खा लिया। मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे को डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
शहर के मथुरा नगर इलाके में महिला वैष्णवी (25) अपने पति नरेंद्र राजपूत उर्फ कल्लू, बेटी वैशाली (6) व बेटे छोटू उर्फ अब्बू (ढाई साल) के साथ रहती थी। पति एक दुकान पर काम करता है।
वैष्णवी रक्षाबंधन पर दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके ग्राम झरकौन गई थी। वह अपने साथ अपना टचस्क्रीन मोबाइल भी ले गई थी। शनिवार को नरेंद्र वैष्णवी को लेकर घर लौटा। नरेंद्र ने बताया कि वैष्णवी के घर पहुंचने पर उसे पता चला कि मोबाइल टूट गया है। उसने फोन टूट जाने के बारे में पूछा तो वैष्णवी ने कुछ नहीं बताया। इस पर उसने मोबाइल जल्द ही सुधरवा देने की बात कही ।
नरेंद्र का कहना है कि रविवार को सुबह दुकान से फोन आने पर जब वह जाने को हुआ तो पत्नी ने कहा कि वह अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर दुकान जाए। उसने इन्कार कर दिया तो वैष्णवी ने फोन तोड़ देने की बात कही। गुस्से में आकर उसने मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद वैष्णवी ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसने भी पत्नी को दो-तीन थप्पड़ मार दिए।
इसके बाद वह दूसरे मोबाइल में अपनी सिम डालकर दुकान पर काम करने चला गया। दुकान से टैक्सी में सरिया लादकर नाराहट चला गया। पति के घर से जाने के बाद वैष्णवी ने बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। इससे तीनों की हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों को यह जानकारी हुई तो वे तीनों को जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में वैष्णवी और वैशाली की मौत हो गई। बेटे को झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया। सूचना पर नरेंद्र जिला अस्पताल पहुंचा। वहां प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद ने उससे पूछताछ की।
गोविंद सागर बांध के पास स्थित मथुरा नगर निवासी महिला व उसकी छह वर्षीय बेटी की जहर खाने से मौत हो गई। जबकि ढाई वर्ष के पुत्र की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। छानबीन की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-हरीशंकर चंद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक