दो साल पहले का मामला, शादी करने से मना करने पर मई में परिजनों संग मिलकर पीटा
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एक युवती ने मोबाइल फोन पर कॉल कर युवक से मदद मांगी। इसके बाद मदद करने पर युवक को ब्लैकमेल कर शादी करने या पांच लाख रुपये
देने का दबाव बनाया। इस दौरान मांग पूरी न करने पर युवती ने अपने साथियों संग मिलकर युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नामजद चार आरोपियों सहित सात के खिलाफ दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के अंतर्गत एक ग्राम निवासी युवक ने न्यायालय को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व एक फोन आया था। जिस पर बात की तो एक उधर से युवती बोली और अपना नाम सोनिया निवासी हनुमान सागर रोड खुशीपुरा टीकमगढ़ बताया। लड़की ने उसे बताया कि उसके क्षेत्र का एक लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा, उसके बाद उसने मदद मांगी।
इस दौरान आरोपी युवती ने उसे तरह-तरह के प्रलोभन व मायाजाल में फंसाने की कोशिश की। इस कार्य में सोनिया का पूरा परिवार जिसमें रवि, बल्लू, लाडकुंवर उर्फ सिमराबाई सहयोग करते थे और ब्लैकमेल का धंधा करते हैं। आरोपी उसे ब्लैकमेल करते हुए अब तक लाखों रुपये ले चुके हैं। आरोपियों ने उसे डरा धमकाकर टीकमगढ़ बुलाया और कई कोरे कागजों व स्टांप पर हस्ताक्षर कराए।
अब आरोपी लड़की सोनिया व उसके परिजन उससे शादी करने या पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी सोनिया, लाड़कुंवर उर्फ सिमरा बाई, रवि, बल्लू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे टीकमगढ़ बुलाकर मारपीट की थी।
इसके बाद उसने लड़की का नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर आने लगी। 31 मई को वह अपने घर पर था। तभी आरोपी आए और गाली गलौज कर शादी करने या पांच लाख रुपये देने की बात करने लगे। मना करने पर आरोपी मारपीट को आमादा हुए और जान से मारने की धमकी दी।
पत्र में पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके घर में घुसकर उसे जहर खिलाकर या अन्य तरीके से जान से मार देना चाहते थे। घटना की शिकायत पुलिस से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।