संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Sun, 03 Sep 2023 01:04 AM IST
बिजली चले जाने से मरीजों को हो रही दिक्कत, बदली नहीं जा रही बैटरी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन में लगे यूपीएस की बैटरी खराब होने से बिजली चले जाने से काफी असुविधा होती है। कई बार तो मशीन के अंदर मरीज होता है, और बीच में लाइट चले जाने से काफी असुविधा होती है। क्योंकि मशीन को बैटरी बैकअप नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन बैटरी नहीं बदली जा रही हैं।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन का यूपीएस काफी दिनों से खराब है। आपूर्ति ठप होने के कारण मरीजों को झांसी जाना पड़ता है। इससे उनका समय और रुपया दोनों की खर्च होता है। हालांकि अस्पताल प्रशासन यूपीएस में लगी बैटरियों को जल्द बदलवाने की बात कर रहा है। लेकिन पिछले करीब तीन महीने से अधिक समय से खराब चल रही बैटरी को अभी तक नहीं बदला गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बैटरी की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है, इसके लिए जैम पोर्टल पर बिड डालनी होगी, इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।