अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रविवार की दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में ट्रक से टकराने के बाद कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर में मारुति कंपनी की 12 लग्जरी गाड़ियां लदी थीं जिन्हें शोरूम के लिए ले जाया जा रहा था। कुछ ही देर में कंटेनर में लदीं यह सभी गाड़ियां कबाड़ बन गईं। चालक भी जिंदा जल गया। किसी तरह आग बुझाकर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रक से उरई के जेलर प्रदीप कुमार की भी कार टकरा गई थी जिससे वह मामूली घायल हो गए।

दरअसल, कारों से भरा कंटेनर कानपुर से होता हुआ झांसी की तरफ आ रहा था। मोंठ क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर जौरा बुजुर्ग गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए कंटेनर चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए कंटेनर बेकाबू हो गया। बेकाबू कंटेनर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मिर्च भरे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर में आग लग गई। कुछ ही देर में कंटेनर आग का गोला बन गया। आग की चपेट में कंटेनर में लदीं सभी 12 गाड़ियां भी आ गईं। उनसे लपटें उठने लगीं। कंटेनर का दरवाजा न खुल पाने से चालक फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। चालक की पहचान जौनपुर के थाना सुजानगंज के मिश्रानपट्टी निवासी अर्चित मिश्र (45) पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्र के रूप में हुई। जबकि ट्रक के चालक और क्लीनर कूदकर फरार हो गए। वहीं इसी दौरान उरई कारागार के जेलर प्रदीप कुमार अपनी निजी कार से आ रहे थे। उनकी कार भी ट्रक से जा भिड़ी। जेलर प्रदीप कुमार को चोट आ गई। मोंठ थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय का कहना है कंटेनर चालक अकेले ही गाड़ी मनेसर से लेकर सतना की ओर जा रहा था। दूसरे ट्रक में चालक समेत कुल दो लोग थे। उनको मामूली चोट आई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *