कदौरा। हेयर सैलून की दुकान में लगी बल्ली से संचालक ने तौलिया का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब लोगों ने दुकान बंद देखी तो आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न आने पर झांककर अंदर देखा तो अधेड़ का शव लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना व कस्बे के सिद्धार्थनगर बेरी रोड पर बांस बल्ली की दुकान बनाकर हेयर सैलून की दुकान चलाने वाले रघुवीर सविता (55) का शव दुकान की बल्ली में तौलिया से लटका मिला। पड़ोसियों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। परिवार के राहुल ने बताया कि रघुवीर की शादी नहीं हुई थी। वह हेयर सैलून की दुकान चलाकर खर्चा चलाते थे। वह घर नहीं जाते थे। दुकान पर ही रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।