हरदोई। शनिवार को बिलग्राम में संपूर्ण समाधान दिवस में गौतरा के रामसिंह ने पैमाइश, कस्बा के मोहल्ला मलकंठ निवासी दिव्यांग रूबी ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने, जूरा के रामखेलावन व नरेश ने भूमि पर कब्जा की शिकायत की। इस पर उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
तहसील बिलग्राम सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने चकरोड व अन्य सरकारी भूमि पर कब्जों की शिकायत पर नायब तहसीलदारों, काननूगो व लेखपालों को निर्देश दिए कि पुलिस फोर्स के साथ सभी को कब्जामुक्त कराएं। कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस व विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं। पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित करें। कहा कि गांव में वरासत के प्रकरण लंबित न रखें। बीडीओ को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों के संबंध में प्रतिदिन नायब तहसीलदारों से वार्ता करें।
उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए दिए के सत्यापन पूरा होने तक किसी लेखपाल व कानूनगो आदि को छुट्टी न दी जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में अभियान चलाकर सफाई व मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराएं। एसपी राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि गांव के अपराधी, असामाजिक व अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखें। एसडीएम संजीव ओझा व जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सदर तहसील एसडीएम स्वाती शुक्ला ने शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को जांच व निस्तारण के लिए सौंपा। संडीला में एडीएम प्रियंका सिंह ने अध्यक्षता की और यहां पर 52 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें से तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। एसडीएम तान्या सिंह, नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद रहे। सवायजपुर में तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला ने शिकायतें सुनी। 19 शिकायतें दर्ज की गईं और दो का मौके पर ही निराकरण किया गया। सीओ विनोद द्विवेदी, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, हरपालपुर बीडीओ शैलबाला श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।