उरई। कोर्ट के आदेश पर सब रजिस्ट्रार समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाली के मुहल्ला पटेलनगर निवासी देवराज ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

इसमें बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में उसकी भूमि है। इस पर विजय प्रजापति और उसके दोनों पुत्रों नीरज व राहुल निवासी पटेलनगर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से प्रपत्र तैयार करके खसरा नंबर बदल दिया है। उक्त भूमि का सरकारी अभिलेखों में खसरा का सही नंबर दर्ज है। इसके बाद इन लोगों ने फर्जी प्रपत्र के आधार पर मुहायदा करा लिया और नोटिस देकर जमीन हड़पने व कानूनी कार्रवाई में फंसाने का प्रयास शुरू कर दिया।

पीड़ित देवराज की गवाही के बाद कोर्ट ने 26 अगस्त को आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश कर दिया। आदेश मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शनिवार को उरई रजिस्ट्री कार्यालय के प्रभारी सब रजिस्ट्रार अजय कुमार द्विवेदी समेत विजय प्रजापति, नीरज प्रजापति, राहुल प्रजापति, संतोष, कृष्ण कुमार, संतोष पाल और सफीक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें