रामपुरा। बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे किशोर को लोडर ने टक्कर मार दी। इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के बहराई गांव निवासी जगत सिंह का 16 वर्षीय पुत्र दीपक शनिवार की शाम बाइक से सब्जी लेने ऊमरी गया था। जब वह वहां से लौट रहा था तभी नावर के पास लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बालक के हेलमेट न लगाए होने से सिर में अधिक चोट लग गई। जिससे अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत की सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया।