कोंच। पैगंबर-ए-इस्लाम मुहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्मदिवस) ईद मीलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी इस साल भी तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी की ओर से निकाला जाएगा। इसी सिलसिले में सोसायटी की बैठक मियांगंज स्थित हाजी सेठ नासिर मंसूरी के प्रतिष्ठान पर तंजीम के सदर हाफिज अता उल्ला खां गौरी की सदारत में हुई। जिसका संचालन तंजीम के सेकेट्री हाजी मोहम्मद अहमद ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से सज्जादा नशीन दरगाह आस्ताना-ए-कलंदरिया हाजी मियां आरिफ अली शाह को इस साल का सदर जुलूस-ए-मोहम्मदी बनाया गया। बैठक में हाफिज साबिर बरकाती ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी के जश्न के मौके पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को इस साल भी सभी लोग मिलजुल कर अमन शांति का पैगाम देते हुए जुलूस को कामयाब बनाएं। तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी का जश्न आगामी 28 सितंबर को मनाया जाएगा। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी, खजांची मोहम्मद उमर, ऑडिटर एनुल आरफीन, हाजी रहम इलाही कुरैशी, हाजी सेठ नासिर, सेठ मुमताज अहमद, तारुफ हुसैन, शमसुद्दीन मंसूरी, नन्नू कुरैशी, अशफाक गौरी, हाजी सेठ सुल्तान राईन, अहमद खां, शकील अहमद, सईद अहमद खन्ना, काजी फहीम उद्दीन, शरीफ बरकाती, सैफउल्ला खां आदि मौजूद रहे।