Fire broke out due to leakage of gas cylinder, five people including four innocent were burnt, the condition o

अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी एक किसान के घर के भीषण आग लग गई। दरअसल, घर के एक कमरे में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था। गैस की दुर्गंध आने पर किसान ने अपना कमरा खोला, तभी आंगन में जल रहे चूल्हे से आग लग गई। इसमें चार मासूमों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए।

उन्हें निजी वाहन से उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया गया, जहां किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार की सुबह आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी किसान ब्रजराज (41) के घर के कमरे में रखे गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव होने लगा। तभी किसान को कमरे से सिलेंडर लीकेज होने की दुर्गंध आई।

उसने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, तभी आंगन में जल रहे चूल्हे से आग लग गई। वहीं, आंगन में खेल रहे पड़ोसियों के बच्चें भी आग की चपेट में आ गए। ब्रजराज ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। तभी ब्रजराज की बेटी ऊषा (7), पड़ोसियों के बच्चे आशिंका (8), आयुष (9), देवेंद्र (6)  भी आग की चपेट में आ गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें