husband cheating wife use google location for trace

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में एक मामले में पत्नी ने डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए अपने पति की धोखेबाजी को पकड़ लिया। पत्नी को पति पर शक था और उसने अपने पति की लोकेशन ट्रेस करना शुरू की। लोकेशन ट्रेस करते हुए वह पति के पीछे गई और पति को एक होटल में जाकर पकड़ा। पति होटल के एक कमरे में एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। पत्नी के होटल में पहुंचने के बाद खूब हंगामा हुआ। पत्नी ने युवती और पति को खूब गालियां बकी और उनकी धुनाई कर दी। इस दौरान युवती ने पत्नी को लोहे की राड मार दी। इसके बाद केस दर्ज हुआ।

घटना विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित रत्नलोक कॉलोनी के बी फाइन होटल की है। भोपाल की रहने वाली एक महिला का विवाह पाकीजा ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले इंदौर के एक शख्स के साथ हुआ। शादी के बाद से ही पति की हरकतों पर पत्नी को शक होने लगा था। पति अक्सर फोन पर किसी युवती से बात करता था। इसके बाद पत्नी ने उसकी जासूसी करते हुए उसकी मोबाइल की लोकेशन निकालना शुरू कर दी। कल जब पति की उसने मोबाइल लोकेशन निकाली तो पति बी फाइन होटल में ठहरा था। पत्नी भी होटल में पहुंच गई और वहां का रजिस्टर देखने के बाद वह उस कमरे में पहुंच गई, जहां पति एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। पत्नी ने मौके पर खूब हंगामा किया और पति सहित युवती को खरी-खोटी सुनाई। तिलमिलाई युवती ने महिला पर रॉड से हमला कर दिया। बाद में महिला विजय नगर थाने पहुंची। यहां पर उसने पति की हरकतों के बारे में पुलिस को जानकारी दी और पति के साथ युवती पर भी केस दर्ज करवाया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें