
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
स्वच्छता, उद्योग और शिक्षा के लिए पहचाना जाने वाला इंदौर अब नशे के मामले में भी चर्चित हो रहा है। यहां पर लगातार नशे से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस भी कड़ी निगाह रख रही है और नशे का व्यापार करने वालों की धरपकड़ में लगी हुई है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने 38 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ जफर उर्फ भोरी खां निवासी पुराना आजाद नगर और मोहम्मद अमान निवासी मदीना नगर आजाद नगर को पकड़ा है। इनके पास से चार लाख रुपए से ज्यादा की एमडी ड्रग्स मिली है। आरोपियों में से एक हथियार तस्कर है। जफर पर पहले से चाकूबाजी ओर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। जफर हथियार तस्करी में भी शामिल रहा है।
आजाद नगर में बेचते ने नशा
पकड़ाए गए आरोपियों ने बताया है कि वे आजाद नगर इलाके में नशा बेचते हैं। एक सप्ताह पहले आजाद नगर पुलिस नशा सप्लाय करने वाले तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जो अभी जेल में हैं। आजाद नगर शहर के उन इलाकों में शामिल है जहां पर नशे का कारोबार सबसे अधिक हो रहा है। पुलिस भी यहां पर लगातार संदिग्धों को पकड़ रही है।
इनसे जुड़े छोटे पैडलर्स की तलाश जारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने जफर और अमान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह छोटे पैडलर को ड्रग्स लाकर सप्लाय करते हैं। आरोपियों ने कुछ पैडलर के नाम भी बताए हैं। जिनकी अब क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है। इंदौर की बस्तियों और अपराध के प्रमुख क्षेत्रों में इन पैडलर्स की तलाश की जा रही है।