Seema's lawyer Singh said- it is wrong for Sachin to use body shaming words like lappu and jhingur

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


पाकिस्तान से आकर नोएडा के सचिन मीणा से विवाह करने वाली सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह रविवार को इंदौर में थे। उन्होंने सीमा अौर सचिन को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स को आपत्तिजनक बताया।

उन्होंने कहा सीमा के पति सचिन के लिए लप्पू और झिंगूर जैैसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है। सार्वजनिक रुप से बाॅडी शैमिंग के लिए भी कानून बना है। सचिन के लिए जिस मिथलेश भाटी ने यह बातें कही, उन्हें हमने नोटिस भी भेजा है। उन्होंने खेद भी व्यक्त किया हैै। सिंह ने कहा कि जब सीमा को सचिन पसंद है तो फिर दूसरों को उसके बारे में बोलने का कोई हक नहीं है।

सीमा के वकील सिंह ने कहा कि सीमा ने कोई कानून नहीं तोड़ा। पाकिस्तान में उसे उसके पति ने मौखिक तलाक दिया था। इसके बाद सचिन के साथ नेपाल में उसका विवाह हुुआ। उसने अपना धर्म बदला और सचिन के साथ नोएडा में रह रही है।

वह दुबई से नेपाल के रास्ते अपने पासपोर्ट पर भारत आई। इसके बावजूद उसे गिरफ्तार किया गया। जब अदनान सामी को हमारे देश में रहने के लिए अनुमति मिल जाती है तो फिर सीमा को नागरिकता मिलना चाहिए। सिंह ने कहा कि सीमा की जान को खतरा है। कई धार्मिक संगठन उसे धमकियां दे चुके हैै।

अपने बच्चों को नहीं लाना चाहती थी

वकील सिंह ने कहा कि सीमा ने उसके पहले पति से कहा था कि वे बच्चों को रख ले, लेकिन वह राजी नहीं था। सीमा भी भारत में बच्चों को नहीं लाना चाहती थी, लेकिन सचिन ने बड़ा दिल रखते हुए कहा कि वह बच्चों के साथ सीमा को अपनाने के लिए तैैयार है, इसके बाद सीमा बच्चों के साथ भारत आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें