गोद लेने वाले पुलिस अधिकारी नियमित एक घंटा वहां बैठेगें

व्यापारियों को भयमुक्त वातावरण देने का किया वादा

अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने कहा शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण से आए दिन जाम लगता है। अतिक्रमण को हटवाकर एक-एक चौराहे को पुलिस अधिकारी गोद लेंगे और प्रतिदिन एक घंटे वहां बैठक व्यवस्था को सुधरवाएंगे। वह रविवार को एक होटल में आयोजित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में बोल रहे थे।

उधर, उन्होंने व्यापारी नेताओं से कहा वह प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिससे कोई भी व्यक्ति आपको अनावश्यक परेशान नहीं कर सकेगा। यदि कोई पुलिस कर्मी भी कभी परेशान करे तो उसकी फुटेज उपलब्ध कराएं सही होने पर वह कार्रवाई करेंगे।

शहर के एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि व्यापारी परिवार से होने के नाते वह व्यापारियों की समस्याओं को बखूबी जानते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है लेकिन इसके लिए उन्हें भी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे उसके कई फायदे भी होंगे।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को शत प्रतिशत भयमुक्त वातावरण देंगे। उन्होंने युवाओं को बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने को लेकर भी जागरूक किया। सीओ अभय नारायण ने कहा कि अपराधी की तीसरे नेत्र से निगरानी जरूरी है तभी उस पर सही कार्रवाई करना आसान होगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कार देने की जरूरत है जिससे अनुशासन में रहे और दूसरे को सम्मान दे सकें।

प्रांतीय चेयरमैन महेंद्र मयूर ने उद्योग व्यापार मंडल की स्वर्ण जयंती वर्ष को लेकर आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने से पुलिस को फीड बैक देने सहित अन्य समस्याएं बतलाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, महामंत्री अनिल जैन अंचल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल,रिक्की पटना, अजय जैन अज्जू के अलावा जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *