Ujjain News: Dengue outbreak in Ujjain, three new positives so far in Akasauda

उज्जैन में डेंगू की स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य कर्मचारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में डेंगू ने दस्तक दे दी है। कुछ दिन पहले मक्सी रोड स्थित ताजपुर के गांव आकासौदा में एक युवक को डेंगू होने की जानकारी मिली थी। मलेरिया विभाग इस पर कार्यवाही कर ही रहा था कि वेद विद्या प्रतिष्ठान के दो बटुकों की रिपोर्ट भी डेंगू पॉजिटिव आई है। मलेरिया विभाग की टीम ने ग्राम आकासौदा के साथ ही वेद विद्या प्रतिष्ठान पहुंचकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव करवाया है। रैपिड डायग्नोस्टिक किट से लगभग दर्जनभर लोगों की जांच भी की गई है। फिलहाल सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

पिछले दिनों ताजपुर सीएससी के ग्राम बामोरा अकासोदा निवासी सुनील राजाराम नाम डेंगू पॉजीटिव मिला था। उसका इलाज सिंधी कॉलोनी के पास एक नर्सिंग होम में चल रहा था। चरक अस्पताल सैम्पल भेजने पर वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया था। उसे नौ अगस्त को इंदौर रैफर किया गया। उसके प्लेटलेट्स घटकर 8 हजार रह गए थे। यह सूचना अस्पताल ने मलेरिया विभाग को भी दी थी। विभाग ने ताजपुर जाकर घरों के आसपास सर्वे भी किया। डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के तहत दवा का छिडक़ाव भी किया। 

वेद विद्या प्रतिष्ठान पहुंची टीम

26 अगस्त को बनारस से दो बटुक दुर्गादत्त, 18 वर्ष, और सुधांशु पांडे, 20 वर्ष, चिंतामन जवासिया स्थित वेद विद्या प्रतिष्ठानम में प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने आए थे। एक युवक को रास्ते में ही बुखार आ गया था। उसने शंका होने पर माधवनगर अस्पताल में 27 अगस्त को जांच कराई। इसमें वह पॉजिटिव पाया गया। वह उदयन मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। सूचना मिलने पर भी मलेरिया विभाग की टीम निरीक्षक चंदनसिंह हाड़ा के साथ वेद विद्या प्रतिष्ठानम पहुंची और यहां पर सात लोगों की जांच रैपिड डायग्नोस्टिक किट से की। सभी निगेटिव पाए गए। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *